काँगड़ा – राजीव जस्वाल
पिछले कल रविवार को सीनियर क्लब काँगड़ा द्वारा एक बार फिर से घुरकड़ी के निजी होटल मे गेट तो गैदर पार्टी का आयोजन किया। मकसद केवल इतना की सीनियर सिटीजन किसी बहाने इकठे होकर एन्जॉय के साथ साथ आपने जीवन के सुनेहरी पल शेयर करे। अपना दुःख सुख साँझा करे। अपने अंदर छुपी कला का प्रदर्शन करे।
सीनियर सिटीजन क्लब के सभी महत्वपूर्ण सदस्यों ने सीनियर सिटीजन के साथ अन्याय के विरुद्ध खडे होकर न्याय दिलाने को वचन बद्द हुये। सुख दुःख के साथी बने। प्रोगाम के दौरान सभी ने अपने सम्बोधन मे अपने द्वारा किये गये कामो की लम्बी चर्चा की।
सीनियर सिटीजन क्लब के सूत्रधार सुदेश सहोंतरा ने बताया की क्लब के सुपर सीनियर सिटीजन 92 वर्षीय दूनी चंद रिटायर प्रिंसिपल ने अपनी लिखी कविता द्वारा सभी का मन मोह लिए साथ ही 84 वर्षीय डी. एस. ठाकुर रिटायर चीफ मैनेजर यूको बैंक ने बताया की जहाँ आज भी सीनियर सिटीजन उपेक्षा के शिकार है।
कही जरूरी काम पर लाइनो मे लगना पड़ता है लेकिन अमेरिका जैसे विकसित देश मे सीनियर सिटीजन की एक किस्से द्वारा वैल्यू को बताया साथ ही अपने चुटकलो व नाच से सभी का दिल मोह लिया। सुदेश सहोंतरा ने बताया की सुपर सीनियर सिटीजन हमारे बागवान के बो गुलदस्ते है जिनकी लम्बी उम्र की प्रार्थना की। क्योंकि यह युवा पीढ़ी के लिए आदर्श है की लम्बी उम्र हो तो इनकी तरह खुश मिजाज ओर एनर्जेटिक हो।
प्रोग्राम मे लोकप्रिय गायक कमल सरोच ओ पी राणा व सागर अकेडमी के बच्चो ने गीत गा कर महोल को रंगीन व संगीतमय बना दिया। इस मौका पर डॉ सतीश शर्मा ई एन टी स्पेशलिस्ट डॉ सुरिंदर निखिल गुप्ता एच सी गुलेरी रिटायर जॉइन्ट सेक्रेटरी विधानसभा हिमाचल प्रदेश, हंस राज चौधरी रिटायर सुपेरिटेंडेंट लोक निर्माण विभाग पूजन भंडारी, इन सभी ने अपने बहुमूल्य विचार व सुझाब साँझा किये।
साथ ही जय माँ म्यूजिक कंपनी के ओनर व मैनेजिंग डायरेक्टर, मधु कपूर, मोहन हरजाई अध्यक्ष श्रीगणेश उत्सव कमेटी गगल, जगदीश भाटिया रिटायर कैशियर पोस्ट ऑफिस डी आर सागर विशेष रूप से उपस्तिथ रहे। अंत मे सागर ने सीनियर सिटीजन क्लब से गुहार लगाई की इस क्लब मे युवाओं को भी जोड़े ताकि बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है।