सिहुंता, चम्बा – अनिल संवियाल
ग्राम पंचायत सिहुंता में पिछले एक वर्ष से पटवारी का पद रिक्त पड़ा हुआ है, जिससे सिहुंता और टिकरी क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
राजस्व से जुड़े अधिकांश कार्य डेपुटेशन पर आने वाले पटवारी के भरोसे चल रहे हैं, जो कभी-कभार ही कार्यालय पहुंच पाता है। इसके चलते लोगों के जरूरी काम लंबित पड़े हैं और रोजाना चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि भूमि इंतकाल, जमाबंदी, प्रमाण पत्र और अन्य राजस्व कार्य समय पर नहीं हो पा रहे हैं।
विशेषकर बुजुर्गों को इस समस्या से अधिक दिक्कत हो रही है, क्योंकि उन्हें कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं लेकिन काम नहीं बन पा रहा। कई बार दूर-दराज से आने के बावजूद पटवारी के न मिलने से लोगों को निराश लौटना पड़ता है।
ग्रामीणों में राजपाल, करनैल सिंह, साहिल, माधो राम, चतरो राम, सुरजीत सिंह और नसीब सिंह ने बताया कि वे बीते एक साल से अपने कार्यों के लिए दर-दर भटक रहे हैं। डेपुटेशन पर तैनात पटवारी अनियमित रूप से ही क्षेत्र में आता है, जिससे कामकाज प्रभावित हो रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सिहुंता में जल्द से जल्द स्थायी पटवारी की नियुक्ति की जाए। जिससे सिहुंता और टिकरी क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके और राजस्व कार्य सुचारु रूप से हो सकें।
एसडीएम पारस अग्रवाल के बोल
एसडीएम पारस अग्रवाल का कहना है कि मामला ध्यान में है। उन्होंने सरकार को अवगत करवाया है। उम्मीद है कि जल्द ही समस्या का समाधान हो जाए।

