चम्बा, भूषण गुरुंग
सिविल हॉस्पिटल चुवाड़ी में जल्द ही पीएमए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होगा। उसके लिये ADM चम्बा अमित मेहरा जगह चिन्हित कर लिया गया है। बताने चले कि सिविल हॉस्पिटल चुवाड़ी में 500 की क्षमता का पीएसए आक्सीजन प्लांट केन्द्र सरकार ने मंजूर किया है। इसकी स्थापना के चलते स्थान चिन्हित कर लिया गया है।।
इसी के चलते अतिरिक्त दंडाधिकारी चम्बा अमित मेहरा ने आज नागरिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया। और हॉस्पिटल का व्यवस्था देखी वही मरीजो को मिलने वाली सुविधाओं की हॉस्पिटल प्रवंधन से जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रवंधन को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड केअर सेंटर का शेष बचा हुआ कार्य जल्द से पूरा किया जाए ताकि सभी मरीजो को जल्द से जल्द सुविधा मिल सके।
वही चम्बा में ADM का पद भार सम्भालने के बादअमित मेहरा जी का ये पहला विजिट है। कियो कि अमित मेहरा 2014 से 2016 तक चुवाड़ी मे SDM पद में रह चुके है। इस मौके मे स्थानीय अस्पताल प्रबंधन के अलावा सभी विभागों के आलाअधिकारी मौजूद रहे।उन्होने सभी विभागों के अधिकारियों से गहन विचार विमर्श किया।
इस मौके में एसडीएम भटियात बच्चन सिंग,वरिष्ट डॉ देविंदर पाल,लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता नरेंद्र चौधरी शामिल थे।