ज्वाली, माधवी पंडित
सिविल अस्पताल जवाली में सरकार के निर्देशो के अनुसार कोविड 19 के बचाव के लिए चल रहे कोरोनो वैक्सीनेशन अभियान के तहत इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए वीरवार को स्वास्थ्य विभाग जवाली की टीम ने सीनियर सिटीजन व 45 वर्ष से अधिक आयु के 210 लोगों को कोरोनो वैक्सीन लगाई।
इस मौके पर एमडी डॉ अशीष, हैल्थ सुपरवाइजर वीना शर्मा,अजय अत्री, हेल्थ वर्कर वीना पठानिया, अनिल कुमार, उर्मिला, पवन आशा वर्कर शांति , रमना आदि मौजूद रहे।