सिलाई अध्यापिकाओं का अपमान नहीं होगा बर्दाश्त: सरिता कंवर

--Advertisement--

देहरा – आशीष कुमार

प्रदेश के पंचायत सचिवों की पैन डाउन स्ट्राइक को लेकर कुछ पंचायत प्रधानों के समर्थन के वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहे हैं जिसमें प्रदेश के समस्त विकास खण्ड़ में लगभग 20 से 25 वर्षों से पँचायतोँ के अधीन कार्यरत सिलाई अध्यापिकाओँ की कार्य क्षमता व योग्यता पर ब्यानबाजी करके प्रश्न चिन्ह लगाने का प्रयास किया गया है। जिससे प्रदेश की समस्त सिलाई अध्यापिकाओँ के मान सम्मान को हानि पहुँची है।

ये कैसा समर्थन है जो बडे लगभग 40 से 50 हजार वेतन लेने वाले कर्मचारी के समर्थन के लिए छोटे कई वर्षोँ से सँघर्षरत मात्र 8 हजार में गुजारा करने वाली महिला कर्मचारी का अपमान करके किया जा रहा है।

हि.प्र.सिलाई-कटाई एवं पंचायत सहायिका कर्मचारी संघ प्रदेश के पंचायत सचिवोँ का ही नहीं बल्कि प्रदेश के उन समस्त कर्मचारीयोँ जैसे आशा वर्कर, आँगनबाड़ी वर्कर/सहायिका,जल रक्षक, मल्टि स्किल वर्कर व अन्य की माँगोँ का भी समर्थन करता है जिनका समर्थन करने से बडे बडे कर्मचारी कतराते हैं।

प्रदेश के कुछ पँचायत प्रधानों के ब्यान कि सिलाई अध्यापिका पंचायत सचिवोँ का काम नहीं कर सकती है ,बहुत ही गैर जिम्मेदाराना व निन्दनीय है, संघ इसका कडा विरोध करता है। पंचायत प्रधान जन प्रतिनिधि होता है कुछ पंचायत प्रधानोँ की घटिया मानसिकता के कारण सभी प्रधानों की अच्छी छवि को भी नुक्सान पहुँचता है।

सिलाई अध्यापिकाओँ में से लगभग 60 पंचायत सचिव बनी है और निदेशक पंचायती राज के लिखित आदेशों से नम्बवर 2017 से पंचायत सहायिका का ही काम कर रही है। सिलाई अध्यापिकाओँ की शैक्षणिक योग्यता का पूरा डाटा पँचायतीराज विभाग के पास है और जो सिलाई अध्यापिकाएँ पंचायत सचिव बनी है वह 15 दिनों के प्रशिक्षण के कारण ही कार्य करने में कुशल नहीं हो गई बल्कि वह कई वर्षोँ से पंचायत सहायिका का ही कार्य कर रही थी।

संघ पंचायत सचिवोँ की माँगोँ का समर्थन करता है परन्तु सिलाई अध्यापिकाओँ को अपमानित करने वाली व सस्ती राजनैतिक वाहवाही लूटने वाली बयान बाजी कभी भी सहन नहीं करेगा।

इस प्रैस वक्तव्य के माध्यम से समस्त प्रदेश कार्यकारिणी कडा विरोध किया है, जिसमें प्रदेश महासचिव निरु कालिया, वरिष्ठ उपाधयक्षा बिमला गोतम उपाध्यक्षा सपना शर्मा, रुक्मिणी चौहान, उमा रानी,इन्दू शर्मा, सुनिता ठाकुर, उपमहासचिव सोनिका ठाकुर, सह सचिव आरती ठाकुर,लीला ठाकुर, सीमा कँवर, नीना ठाकुर ,योगिता ठाकुर, बिमला शर्मा,उर्मिला ठाकुर, कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा, संगठन सचिव अंबिका शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य राज कुमारी, बनाना, राजेश कुमारी, जयमन्ती, सुनीता शर्मा, सरोज, बिन्दु, कमलेश, सुरक्षा, रेखा देवी, सुरेंद्रा रानी इत्यादि।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

Himachal Assembly Winter Session : सदन में 243 सवाल 14 विधेयक पारित

हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पहली बार शुरू हुआ...

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया विधानसभा धर्मशाला का दौरा

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  उपमण्डल शाहपुर के तहत पड़ते कांगड़ा...

महाविद्यालय चुवाड़ी में हालही शुरू हुई पीजी कक्षाओं का निरीक्षण 

चुवाडी - अंशुमन  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में हाल ही...