सिध्यानी डहनू टांडा सड़क मार्ग खस्ताहाल

--Advertisement--

सड़क पर टू व्हीलर तो क्या फोर व्हीलर चलाना भी जोखिम भरा

रिवालसर, 23 जुलाई – अजय सूर्या

लोक निर्माण विभाग मण्डल नेरचौक के अंतर्गत 9 किलोमीटर सिध्यानी डहणू टांडा सड़क मार्ग की खस्ताहाल स्थिति के चलते सड़क पर वाहन चलाना किसी चुनौती से कम नही है। विभाग इस सड़क की मरम्मत करना भूल गया है।

विभाग ने गत साल पूरे सड़क मार्ग पर ओ एफ सी केवल डालने के लिए सड़क को खोदकर जिओ कम्पनी से करोड़ो रूपये बसूले बाद में विभाग इस खुदाई से बर्बाद हुई सड़क की मरम्मत करना उचित नही समझा।

पूरी सड़क पर न तो पानी की निकासी की नालियां बच्ची है और न ही सड़क पर टायरिंग बच्ची है। आलम ये है कि सड़क पर गहरे गढ़े पड़े है ।जिसके कारण आय दिन दोपहिया वाहन चालक सड़को पर गिर कर अपनी हडियॉ तुड़वा रहे है।

छोटी बड़ी गाड़ियों को सड़क पर चलाना खतरे से खाली नही है। बरसात के पानी की निकासी के लिए बनाई गई नलियों में मिट्टी भरने क्लबर्ट पाइप मिट्टी व गाद भरने से सड़कों का पानी सड़को पर बह कर लोगो के खेतों में घुस रहा है।

9 किलोमीटर सड़क पर सिध्यानी, डहणू, बाल्ट व सोयरा पंचायतों के सैंकड़ों लोग रोज सफर करते है। विभाग को सड़क की मरम्मत के लिए लोगो द्वारा वार वार गुहार लगाने के बाबजूद विभाग के कानों में जूं नही रेंग रही।

क्षेत्र के जीवन लाल, रोशन लाल, योगराज, सुभाष, चमन लाल, शांति देवी, रोशनी देवी, ललित कुमार, योगिंद्र पाल, तेज पाल, लेखराम, गुरदेव, रीता सिंह सहित दर्जनों लोगों ने विभाग को चेताते हुए कहा है कि अगर शीघ्र इस सड़क की मरम्मत नही की गई तो लोग अधिकारियों का दफ्तर में आकर घेराव करेंगे।

विधायक बल्ह इंद्र सिंह गाँधी के बोल 

इस सड़क की हालात को लेकर लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह को भी विभाग की नाकामी को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। विधायक बल्ह इंद्र सिंह गाँधी ने उपरोक्त मामले को लेकर कहा कि विभाग के समक्ष इस मामले को उठाया जाएगा। अगर फिर भी सड़क की हालत नही सुधरी तो मामले को विधानसभा में भी उठाया जाएगा।

विभाग कांग्रेसी नेताओं की जे सी वी मशीनों के धड़ा धड़ कागजी टेंडर लगा कर ठेकेदारों को लाखों रुपये के फायदे दे रहे है। मशीनरी धरातल में कही नजर नही आती अगर धरातल में मशीने लगी होती तो बल्ह की सड़कों की ऐसी हालत नही होती। लोक निर्माण में एक बड़ा गड़बड़झाला हो रहा है जिसकी जांच होनी चाहिए।

अधिशासी अभियंता डी आर चौहान के बोल 

लोक निर्माण विभाग मण्डल नेरचौक के अधिशासी अभियंता डी आर चौहान ने बताया कि उपरोक्त सड़क के अपग्रेडेशन का टेंडर कम्पनी को अवार्ड हो गया है। सड़क का नए सिरे से कायाकल्प किया जाएगा।सड़क की मरम्मत करवाई जाएगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related