
धर्मशाला-राजीव जस्वाल
शाहपुर हलके के धारकंडी क्षेत्र की छह पंचायतों के बाशिंदों के सब्र का बांध सोमवार को टूट गया। उन्होंने डीसी कार्यालय परिसर के बाहर सामूहिक मुंडन करवाकर रोष जताया। साथ ही यह भी चेतावनी दी कि यदि मंगलवार सायं पांच बजे तक उनकी मांग नहीं मानी तो दो युवा सामूहिक आत्मदाह करेंगे। प्रशासन से बरनेट-घेरा सड़क निर्माण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद अब आत्मदाह का फैसला टाल दिया है। एसडीएम धर्मशाला ने धारकंडीवासियों को आश्वासन दिया कि जल्द सड़क के निर्माण के लिए कदम उठाया जाएगा। लोगों ने 15 अगस्त को आमरण अनशन शुरू किया था।
यह है मामला
12 जुलाई को मूसलधार बारिश के कारण चड़ी-घेरा सड़क का हिस्सा कैंट नाला के पास क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद भडियाड़ा वार्ड से जिला परिषद सदस्य जोगिद्र सिंह के नेतृत्व में धारकंडी क्षेत्र की पंचायतों के लोग डीसी आफिस पहुंचे थे और उन्होंने सड़क निर्माण की मांग उठाई थी। इसके बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कदम न उठाए जाने पर 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे 11 लोग डीसी कार्यालय परिसर में आमरण अनशन पर बैठ गए थे। 24 घंटे के बाद भी जब प्रशासन की ओर से कोई भी सुध लेने नहीं पहुंचा तो सोमवार सायं चार बजे लोगों ने सामूहिक मुंडन करवाया।
सरकार व नेताओं के खिलाफ की नारेबाजी
मुंडन के दौरान प्रदेश सरकार के साथ-साथ शाहपुर के नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की गई। रावा खड़ी बेही के प्रधान अर्जुन सिंह के अलावा जिला परिषद सदस्य जोगिद्र सिंह, सल्ली कनोल के उपप्रधान नंदल लाल सहित करीब 198 लोगों ने मुंडन करवाया।
प्रशासन के न जागने पर यह कदम उठाया है। रावा खड़ी बेही, करेरी, कुठाराना, फ्लोता व सन्नी कनोल के बाशिदों का संपर्क मार्ग टूट गया है। पंचायतों में राशन व सिलेंडर खत्म हो चुके हैं। बीमार लोगों को स्वास्थ्य सेवा दिलाना भी मुश्किल हो गया है।
-अर्जुन सिंह, प्रधान रावा खड़ी बेही। यह सौभाग्य की बात है कि बरनेट-घेरा सड़क निर्माण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। जल्द सड़क निर्माण किया जाए और चड़ी-घेरा मार्ग को भी बहाल किए जाने की दिशा में कदम उठाए जाएं। मजबूरन ग्रामीणों को मुंडन करवाने पड़ा है।
-जोगिद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य धारकंडी के बाशिदों के संघर्ष के बाद उपायुक्त कांगड़ा और वन विभाग के प्रयासों से ही बरनेट-घेरा सड़क निर्माण के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। आमरण अनशन तुड़वा दिया है। जल्द सड़क निर्माण की दिशा में कार्रवाई होगी।
-डा. हरीश गज्जू, एसडीएम धर्मशाला।
