सामाजिक सुरक्षा पेंशन के एक लाख 63 हजार नए मामले किए स्वीकृत,शाहपुर के रिडकमार तथा मरकोटी में सुनीं लोगों की समस्याएं- सरवीन

--Advertisement--

शाहपुर, नितिश पठानियां

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि वर्तमान सरकार के तीन वर्षों के कार्यकाल में एक लाख 63 हजार 607 सामाजिक सुरक्षा पेंशन के नए मामले स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में 5 लााख 69 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी हैं।

शाहपुर विस क्षेत्र के मरकोटी तथा रिडकमार में जनसभाओं को संबोधित करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास के कृतसंकल्प है तथा गरीब तथा निर्धन लोगों के उत्थान के लिए अनेकों कार्यक्रम और योजनाएं प्रदेश सरकार की ओर कार्यान्वित की जा रही हैं।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए सरवीण चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार पंचायत प्रतिनिधियों को ग्रामीण विकास में हरसंभव मदद मुहैया करवाएगी ताकि ग्रामीण स्तर और भी बेहतर सुविधाएं लोगों को प्रदान की जा सकें।

उन्होंने कहा कि कि पंचायती राज संस्थाओं के सुदृड़ीकरण के लिए कारगर कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 14वें वितायोग द्वारा वर्ष 2018-19 में तथा 2019-20 में 850 करोड़ रूपये तथा 15वें वितायोग की सिफारिश पर 214 करोड़ रूपये विभिन्न विकास कार्यों के लिए ग्राम पंचायतों को प्रदान किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में ई-पंचायत परियोजना लागू की गई है जिसके तहत सभी योजनाओं का लेखा जोखा साफ्टवेयर के माध्यम से तैयार किया जा रहा है इससे पंचायतों की कार्य कुशलता व पारदर्शिता बढ़ेगीै।

उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों के मानदेय में सम्मानजनक वृद्वि की है। पंचायत घरों में लोक सेवा केंद्रों के निर्माण के लिए भी चरणबद्व तरीके से कार्य किया जा रहा है ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके।

इस अवसर पर पूर्व बीडीसी चेयरमैन अश्वनी कुमार, मरकोटी के पंचायत प्रधान कृष्ण कुमार, उपप्रधान विजय कुमार, रिडकमार की प्रधान चंचला देवी, उपप्रधान जगन्नाथ, बीडीसी सदस्य अश्वनी कुमार सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...