जम्मू- व्युरो
ए आर जे प्रोडक्शन के बैनर तले गायक साबी सागर का भक्ति गीत ” मीठी मीठी मुरली” रिलीज किया गया। इस मौके पर मुख्यतिथि शीतल सिंह (सोशल एक्टिविस्ट),विशिष्ट अतिथि समीक्षा वर्मा,प्रेसिडेंट जेके यूटी वूमेन सेल एलजेपी व स्पेशल गेस्ट दिव्या गुप्ता, सोशल एक्टिविस्ट व इरफान चौधरी,शेर ए कश्मीर इंटरनेशनल प्लेयर अवॉर्ड के करकमलों से पोस्टर और गीत रिलीज किया गया।
भक्ति गीत मीठी मीठी मुरली को गायक साबी सागर ने गाया व निर्देशन किया है। दिव्यांश बाबा ने ऑर्गेनाइजर हैं जीवन खेरी आरके स्टूडियो ने संगीत दिया है तथा गाने के लेखक उस्ताद अवतार व डीके पठानकोट ने गाने को डायरेक्ट किया है।
गायक साबी सागर ने बताया कि गाना भगवान श्रीकृष्ण पर गाया है उन्होंने प्रिंस मुरली आर्ट ग्रुप,राजकुमार राजा का विशेष धन्यवाद किया ।
उन्होंने कहा कि ए आर जे प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर आज से गाने को सुन सकते है तथा सभी दर्शकों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा इस भक्ति गीत को प्यार दें।