मंडी – अजय सूर्या
मंडी जिला के शिक्षा खंड सलवाहन के तहत आने वाले राजकीय माध्यमिक पाठशाला साईं के दो छात्र श्रीजल और विकास का एससीईआरटी सोलन के द्वारा ली गई नेशनल मीन कम मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) की परीक्षा पास कर ली है।
आठवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उक्त बच्चों का इस परीक्षा में चयन होने पर समस्त विद्यालय परिवार तथा अभिभावकों द्वारा इन बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं।
इस मौके पर स्कूल के मुख्य अध्यापक सुशील कुमार शर्मा और सभी अन्य अध्यापकों ने इन दोनों बच्चों को सम्मानित किया। ये दोनों बच्चे पढ़ाई में और अन्य खेल कूद प्रतियोगिताओं और अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे है और सभी अध्यापकों ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की और इन्हें मिठाई खिलाई।
इन बच्चों की माताएं ग्रहणी है और पिताजी खेती-बाड़ी का काम करते हैं। राजकीय माध्यमिक पाठशाला साईं के सभी अध्यापकों में ओमप्रकाश रीता राम सिंह कमल किशोर तथा इनके साथ स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान पूजा ने इन बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की।