सलूणी, धर्म नेगी
विकास खंड सलूणी की ग्राम पंचायत पुखरी के गांव हलूंदी में दो लोगों की दस भेड़ बकरियां चोरी हो गईं। शुक्रवार शाम को दोनों ने भेड़-बकरियों को चराने के बाद गोशाला में बांध दिया। शनिवार सुबह जब वे अपनी गोशाला में गए, तो उनकी भेड़-बकरियां गायब थी। उन्हें तलाश करने के लिए उन्होंने आसपास का सारा इलाका छान मारा लेकिन, भेड़-बकरियों का कोई सुराग नहीं लगा। इसको लेेकर दोनों ने पंचायत प्रधान को सूचना दी।
प्रधान ने मामले की जानकारी किहार थाने के एसएचओ को दी। सूचना मिलने के बाद डीएसपी शेर सिंह, एसएचओ हरनाम और चौकी प्रभारी नरेश कुमार मौके पर पहुंचे। हलूंदी में रहने वाले तिलकराज पुत्र मान सिंह की छह बकरियां और व्यास देव पुत्र बलदेव की गोशाला से चार भेड़ें चोरी हुई हैं।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है। सलूणी के डीएसपी शेर सिंह ने बताया कि गांव में दो लोगों की दस-भेड़ बकरियां चोरी हुई हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।