नगरोटा बगवां- राजीव जस्वाल
प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप खरवाड़ा ने केंद्र सरकार से नई पेंशन प्रणाली को तुरंत खत्म कर सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन में लाने की भी मांग की है।
इस अवसर पर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कामेश्वर दत्त शर्मा, सुनीता, पवन, जितेंद, उपाध्यक्ष नंद लाल, दलीप कुमार, उप महासचिव. जगमेल, संयुक्त सचिव पंकज, ओपी भारद्वाज के सपुत्र आदर्श भारद्वाज, एनपीएसईए के वरिष्ठ उपप्रधान सौरभ व एनपीएसईए के कांगड़ा जिला के प्रधान राजिंद्र, विजय, कपिल, कांगड़ा के आशीष कटोच, पंकज कुमार, हमीरपुर इकाई के सुशील कुमार, .राजेश कुमार, शाहपुर इकाई के. राजीव, प्रदीप कुमार, पालमपुर इकाई के .कुलदीप कुमार, नरेंद्र ने भी श्रद्धांजलि दी और कर्मचारियों को संबोधित किया।

