ऊना,डेस्क
जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा के गांव ननावीं के बेटे ने चाटर्ड एकाउन्टेंट की परीक्षा पास कर अपने माता-पिता के साथ-साथ कुटलैहड़ क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखने वाले सचिन शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक पाठशाला बंडा और राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दला से हुई है।
आईसएआई द्वारा घोषित हुए परीक्षा परिणाम में सचिन शर्मा द्वारा सीए की परीक्षा पास करने का समाचार सुनकर जहां परिवार में खुशी का माहौल पनपा, वहीं क्षेत्र में भी खुशी की लहर दौड़ गयी। सचिन शर्मा के पिता सरकारी स्कूल में मुख्याध्यापक हैं और माता गृहणी हैं।
सचिन शर्मा के पिता ने बताया कि सचिन शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रहा है। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में भी सचिन ने टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है। सचिन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।