प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में चल रही काउंसलिंग के दौरान प्रदेश में सरकारी क्षेत्र में चल रहे बी-फार्मेसी महाविद्यालयों में सभी सीटें फुल हो गई हैं।
हमीरपुर – व्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में चल रही काउंसलिंग के दौरान प्रदेश में सरकारी क्षेत्र में चल रहे बी-फार्मेसी महाविद्यालयों में सभी सीटें फुल हो गई हैं। अब प्रदेश तकनीकी महाविद्यालय से मान्यता प्राप्त निजी कॉलेजों में फार्मेसी के दाखिले होंगे।
दवा निर्माता कंपनियों में फार्मेसी की बढ़ती डिमांड के कारण कुछ सालों से बी-फार्मेसी डिग्री धारकों के लिए अच्छे पैकेज पर नौकरियां मिल रही हैं। इसके चलते युवाओं का बी-फार्मेसी की तरफ रुझान बढ़ा है।
रोहड़ू, मंडी के सिराज, कांगड़ा के नगरोटा बगवां और रक्कड़ में बी-फार्मेसी की 60-60 सीटें हैं। कांगड़ा के सुलह विधानसभा क्षेत्र में नए खुले कॉलेज में बी-फार्मेसी की 40 सीटें हैं। अब प्रदेश भर में चल रहे 18 निजी कॉलेजों में ही बी-फार्मेसी की सीटें बची हैं। हालांकि, निजी महाविद्यालयों में भी कुछ सीटें भर गई हैं।
विवि कुलपति के बोल
विवि के कुलपति प्रो. शशि कुमार धीमान ने बताया कि तकनीकी विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। 29 और 30 जुलाई को एचपीसीईटी के आधार पर बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग होगी।
पहले दिन एससी, एसटी, ओबीसी की मुख्य श्रेणी और उप श्रेणियों की सीटों के लिए काउंसलिंग होगी। दूसरे दिन सामान्य श्रेणी व सामान्य श्रेणी की उप श्रेणियों की काउंसलिंग होगी।
तकनीकी विवि अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो के बोल
तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. जयदेव ने बताया कि पहले चरण की काउंसलिंग में एचपीसीईटी के आधार पर बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) की सभी श्रेणियों की कुल 398 सीटें आवंटित की गई हैं। दूसरे चरण में अब जो सीटें खाली हैं, उसके लिए काउंसलिंग होगी।

