सरकाघाट में परिवार के सदस्‍य को कमरे में बंद कर नकदी और गहने चुरा ले गए शातिर

--Advertisement--

Image

सरकाघाट , नरेश कुमार

सरकाघाट के खोदा में चोरों ने घर वालों को कमरे में बंद करके चोरी की वारदात को अंजाम दिया। परिवार के सदस्‍य सुबह जब उठे और दरवाजा नहीं खुला तो चोरी का पता चला। चोर 15000 नकदी ओर गहने चुरा ले गए। विनोद कुमार गुलेरिया पुत्र परमार राम गुलेरिया निवासी खोदा ने पुलिस थाना में शिकायत दे दी है। उन्‍होंने कहा कि इनके घर में रात को चोरी हो गई, जिस कमरे में लड़का सोया था उसका बाहर से दरवाजा चोरों ने बाहर से बंद कर दिया और दूसरे कमरे से सामान चुरा कर भाग निकले।

परिवार के अन्य सदस्य अलग अलग कमरों में सोए थे। घर में 15000 की नकदी थी और सोने की बालियां, गले की किट्टी और दो अंगूठी थीं, जिन्‍हें चोर ले गए हैं। जब लड़का सुबह उठा तो दरवाजा बाहर से बंद था फिर उसने पड़ोसी अश्वनी कुमार के लड़के को फोन किया कि मेरा घर का दरवाजा बाहर से बंद है और दरवाजा खोले। दरवाजा खुलने के बाद जब लड़के ने दूसरे कमरे में देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुये कहा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related