सड़क के बीच बने गड्ढे से हो सकता है हादसा, डंगे का भरान करना भूला विभाग

--Advertisement--

चम्बा- भूषण गुरुंग

शहर के जीपीओ-पंजपूला मार्ग पर पर्यटन स्थल सतधारा के समीप लोक निर्माण विभाग ने डंगे का निर्माण करवाने के बाद इसके भरान का कार्य करवाना भूल गया है। इस स्थान पर तीखा मोड़ भी है, जिससे यहां हर समय दुर्घटनाओं का भय बना हुआ है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग की यह लापरवाही किसी भी वक्त बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

टैक्सी चालक दीप कुमार, केवल कुमार, सुभाष व संजीव कुमार आदि का कहना है कि सड़क के किनारे इस खाली जगह पर भरान का कार्य काफी लंबे समय से अटका हुआ है, जिस कारण अकसर यहां दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है।उन्होंने कहा कि हालांकि सड़क के इस हिस्से की चौड़ाई करवाना बहुत आवश्यक था, जिसको लेकर विभाग ने यहां सड़क की चौड़ाई करने को लेकर डंगे का निर्माण करवा दिया।

वहीं दुर्घटना संभावित इस स्थान पर पैरापिट भी लगवा दिए गए, लेकिन डंगे और सड़क के बीच भरान न होने से खाईनुमा गड्डा बन गया हुआ है जिससे हर समय हादसे का अंदेशा बना हुआ है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से इस स्थान पर जल्द से जल्द भरान का कार्य करवाने की मांग की है।

उधर, लोक निर्माण विभाग डलहौजी मंडल के अधिशाषी अभियंता वीरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि इस स्थान पर डंगे और सड़क के बीच भरान का कार्य शीघ्र करवा दिया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

टांडा मेडिकल कॉलेज की ऐतिहासिक उपलब्धि, उत्तर भारत का सबसे छोटी उम्र का मरीज सुनने लगा आवाज

काँगड़ा - राजीव जस्वाल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में...

मानसून की मार…उजड़ गई जिंदगी, तहस-नहस हो गए घर, खाना-पानी कुछ बचा नहीं

मंडी - अजय सूर्या आसमान से बरसी आफत के बीच...