नगरोटा सुरियां, मनीष
पूरा नगरोटा सूरियां उस समय ढोल नगाड़ों व आतिशबाजी से गूँज उठा जब हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कांगड़ा जिला ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के गांव नगरोटा सूरियां से संबंध रखने वाले समाज सेवी व भाजपा नेता संजय गुलेरिया को शुक्रवार को राष्ट्रीय बचत राज्य सलाहकार बोर्ड का( vice chairman) उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
उन्हें उपाध्यक्ष बनाए जाने पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। ज्वॉली, नगरोटा सूरियां व कोटला में सजय गुलेरिया समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी कर मिठाईयां बाटी भी बाटी गयी। वही लोगो ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए संजय गुलेरिया जिंदा बाद, संजय गुलेरिया तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे भी काफी जोरो शोरों से लगाये।
वहीं देर रात तक संजय गुलेरिया के घर बधाई देने वालो का तांता लगा रहा।
संजय गुलेरिया ने ज्वॉली विधानसभा क्षेत्र की जनता व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, संगठन मंत्री पवन राणा, पूर्व मुख्य मंत्री प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, पार्टी के प्रभारी अविनाश राय खन्ना व पूर्व में रहे प्रभारी मंगल पांडे का आभार प्रकट किया।