आनन्दपुर साहिब, सुभाष
संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा दिल्ली की रहनुमाई में एक विशाल कॉन्फ्रेंस कराई गई जिसमें संयुक्त मोर्चा के आगु और मेंबर श्री आनंदपुर साहिब में विशाल कांफ्रेंस के रूम में लोगों को संबोधन किया इस कॉन्फ्रेंस में लोगों का बहुत बड़ा है हजुम देखने को मिला ।
इस कॉन्फ्रेंस में फिल्मी कलाकार जोगराज सिंह और अन्य मोर्चा के सदस्य पहुंच कर लोगों का अभिनंदन किया उनको धन्यवाद दिया के जो किसान को इतना सपोर्ट करते हैं और प्यार करते हैं संयुक्त मोर्चा के सभी मेंबरों ने श्रद्धालुओं को होला मोहल्ला एवं होली की शुभकामनाएं दी।
वहां संयुक्त मोर्चा के सदस्यों से बात करते हुए कहां के जो यह काले बिल हैं जब तक मोदी सरकार इसको वापस नहीं ले लेती तब तक यह लड़ाई ऐसे ही चलेगी शांतिपूर्वक चल रहे धरने को आज 140 दिन हो गया है बिल्कुल शांत मई चल रहा है उन्होंने कहा की जय संघर्ष जितना लंबा चलेगा उतना ही किसानों के हित में होगा जो संघर्ष लंबे चलते हैं ।
उनकी हमेशा विजय होती है संयुक्त मोर्चा मजदूर किसान दिल्ली के मेंबरों ने महापंचायत के रूप में यह कॉन्फ्रेंस की और उन्होंने कहा कि जो पंजाबियों की कौम है वह कभी भी किसी भी लड़ाई के लिए पीछे नहीं हटे चाहे वह देश की हो चाहे वह अपने घर की हो वह हमेशा विजय करके ही वापस आते हैं।
उन्होंने कहा यह कॉन्फ्रेंस अपनी पूरी कौम के लिए संदेश लेकर आए हैं कि वह जो दिल्ली नहीं गया है वह एक बार दिल्ली जरूर आएं और इस संघर्ष को समर्थन दें।
गौरतलब है कोई भी सियासी कॉन्फ्रेंस नहीं की गई और ना ही किसी को कॉन्फ्रेंस करने की इजाजत दी गई थी संयुक्त मोर्चा दिल्ली की रहनुमाई में जय कांफ्रेंस की गई है उसमें करोना की शर्तों को मांगते हुए बहुत ही मुश्किल से यह कॉन्फ्रेंस करने की इजाजत मिली जाए और सभी किसान भाइयों ने इसका साथ भी दिया उन्होंने कहा हम आभारी हैं कि आप लोगों का प्यार और साथ मिला।