बिलासपुर- सुभाष चंदेल
श्री शक्ति संस्कृत महाविद्यालय श्री नैना देवी जी में 1 सितंबर से हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार कोविड-19 की एस ओ पी के तहत संस्कृत महाविद्यालय में कक्षाएं आरंभ हो गई है जिसके तहत अभी तक महाविद्यालय में 50% से कम छात्र आ रहे हैं महाविद्यालय के पुस्तकालय अभी तक सुने ही दिखाई दे रहे हैं।
जिसमें संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर नरोत्तम दत्त शर्मा ने बताया की संस्कृत महाविद्यालय के अंदर हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश का पूरा पालन किया जा रहा है तथा कोविड-19 एस ओ पी के अनुसार ही छात्रों को मास्क थर्मल स्कैनिंग सैनिटाइजेशन सोशल डिस्टेंसिंग इन सभी नियमों का पालन करते हुए महाविद्यालय में कक्षाएं लगा दी गई है !
उन्होंने बताया कि हमारे महाविद्यालय में दूरदराज वह पूरे प्रदेश के छात्र अध्ययन करते हैं!उन्होंने कहा कि अभी छात्रों की संख्या कुछ कम है पर मुझे आशा है कि आने वाले समय में छात्र ज्यादा संख्या में महाविद्यालय में उपस्थित होंगे और अपने अध्ययन को सुचारू करेंगे और शिक्षक वर्ग भी छात्रों के अध्ययन को सुचारु रुप से चलाएंगे जिससे छात्रों को पढ़ाई में ज्यादा लाभ मिलेगा!