नाहन, 2 नवंबर – नरेश कुमार राधे
उत्तर भारत के प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का शुभारंभ 3 नवम्बर को हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव आर.डी. धीमान करेंगे। वह दोपहर 1ः15 पर ददाहू से भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा का शुभारंभ करेंगे। खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्घाटन करने के उपरांत सांय 6 बजे अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के शुभारंभ की रस्म को पूरा करेंगे।
उन्होंने बताया कि सांय 6 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें हिमाचली नाईट में कुलदीप शर्मा 5 नवम्बर को पंजाबी नाईट का आयोजन होगा। जिसमें प्रसिद्ध पंजाबी गायक लखविंदर वडाली अपनी प्रस्तुतियां देगें। 6 नवम्बर को हिन्दी स्टार नाईट रखी गई है, जिसमें सारेगामा फेम नितिन कुमार व 7 नवम्बर को हार्मनी ऑफ पाइन्स द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी।
स्थानीय कलाकारों को देंगे अधिमान
आर. के. गौतम ने कहा कि सभी सांस्कृतिक संध्याओं के दौरान सिने जगत के पार्श्व गायकों, हिमाचल प्रदेश के नामी कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा जिला के पुराने व नवोदित कलाकारों को विशेष अधिमान प्रदान किया जाएगा। जिला के लगभग 20 कलाकार हर रोज अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
इनमें श्रेणी सी. व डी. के लिये चयन ऑडिशन के माध्यम से किया गया है जबकि ए तथा बी श्रेणी के स्थापित कलाकारों का चयन सांस्कृतिक समिति द्वारा किया गया है। कलाकार को प्रस्तुति के एक या दो दिन पूर्व मोबाईल फोन के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
पुरूषों का दंगल 4 व महिलाओं का 5 को
उपायुक्त ने कहा कि पुरुषों का विशाल दंगल 4 नवम्बर को होगा जिसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू व कश्मीर,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड आदि विभिन्न राज्यों के नामी पहलवान भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि पहली बार महिलाओं के लिये अलग से दंगल प्रतियोगिता रखी गई है। महिलाओं का दंगल 5 नवम्बर को होगा। इसमें बड़ी संख्या में पंजाब, हरियाणा व हिमाचल से महिला पहलवानों के आने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं का अलग से दंगल रखने का उद्देश्य महिलाओं को खुलकर कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेन के लिये प्रोत्साहित करना है। दंगल के प्रति महिलाओं में कहीं न कहीं पर संकोच रहता है लेकिन अलग से इस प्रकार की प्रतियोगिता से उनका मनोबल बढ़ेगा और भविष्य में इस प्रकार के अनेक दंगल आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि दंगल के लिये विजेता पहलवानों को काफी आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं।
महानाटी में शामिल होंगी 3000 महिलाएं मतदान करने का देगी संदेश
गौतम ने कहा कि 5 नवम्बर को महिलाओं की महानाटी होगी। इसमें जिला की 3000 से अधिक महिलाएं पारंपरिक परिधानों में एक परम्परागत नाटी का प्रदर्शन करेगी। भारतीय चुनाव आयोग के महत्वाकांक्षी स्वीप कार्यक्रम के थीम पर आधारित यह नाटी लोगों को आगामी चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिये प्रेरित करेंगी। इसके अलावा महानाटी के माध्यम से समाज को नशा मुक्त बनाने व पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश देने का भी प्रयास नाटी के माध्यम से किया गया है।
खेलें भी होंगी मेले का आकर्षण
मेले के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जिसमें कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल व बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताएं की जायेंगी जोकि मेले के सभी छः दिनों तक चलेंगी। इन प्रतियोगिताओं के लिये ट्रॉफी सहित नकद पुरस्कार रखे गये हैं।
दंगल के विजेता को 51 हजार व उपविजेता को 31 हजार, कबड्डी के लिए 51 हजार व 31 हजार, वॉलीबॉल के लिए 41 हजार व 21 हजार, बैडमिंटन के लिए 15 हजार व 11 हजार तथा बास्केटबॉल के लिए 15 हजार व 11 हजार का पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि खेलों के लिये टीम को प्रवेश शुल्क महज 500 रुपये रखा गया है।
डीसी ने की मेले में भाग लेने की अपील
उपायुक्त एवं अध्यक्ष श्री रेणुका जी विकास बोर्ड आर.के. गौतम ने कहा कि कोरोना काल के संकट के बीच पिछले दो सालों तक मेले का आयोजन बड़े पैमाने पर नहीं किया जा सका। इस बार मेले के स्वरूप में काफी परिवर्तन किया गया है ताकि लोगों का स्वस्थ मनोरंजन हो।
उन्होंने आम जनमानस से अधिक से अधिक संख्या में मेले में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने समस्त अधिकारियों से भी मेले के शुभारंभ व समापन अवसर पर निजी तौर पर मौजूद रहने के निर्देश जारी किये हैं।