नालागढ़, सुभाष चंदेल
श्री राम सहारा आश्रम संस्था का मुख्य लक्ष्य असहाय बच्चों को शिक्षा और गरीब कन्याओं को कन्यादान करना है. श्री सद्गुरु विपन अत्री जी महाराज ने बताया कि श्री राम सहारा आश्रम संस्था का यह प्रयास है कि गरीब कन्याओं की कन्यादान के लिए गरीब परिवारों की सहायता की जाए और संस्था के सभी सदस्य इस पुण्य कार्य को करने के लिए अपना तन मन धन से से सहयोग कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि जब भी कोई धार्मिक प्रोग्राम होता है, उसमें आने वाला दान किसी गरीब परिवार की लड़की की शादी और गरीब परिवार के बच्चों की शिक्षा के लिए उस धन को लगाया जाता है. इसी कड़ी में जिला नालागढ़ के गांव बगेरी रतेपुर में चल रही श्रीमद्भागवत महापुराण में जो दान दानी सज्जनों द्वारा आया वह गरीब कन्या के कन्यादान के लिए दिया गया.
जिसमें 107 सूट और नगद राशि दी गई और संस्था की ओर से फर्नीचर राशन और बर्तन का सम्मान देने की घोषणा श्री सद्गुरु श्री विपन अत्री जी महाराज द्वारा की गई. उन्होंने अपनी तरफ से कन्यादान के लिए ₹21हजार रुपए दान स्वरूप दिए और कहा कि किसी भी प्रकार की कोई ओर जरूरत होगी तो वह संस्था को बताएं संस्था पूरी मदद करेगी.
पंडित विपिन अत्री ने बताया कि अब तक लगभग 20 गरीब कन्याओं का कन्यादान किया गया. उन्होंने कहा कि संस्था का मुख्य लक्ष्य गौ माता गरीब लोगों की सहायता और सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करना है और उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार से covid- 19 महामारी फिर से बढ़ने लगी है उसके लिए सभी लोग सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें.
इस अवसर पर खिलियां पंचायत के प्रधान धर्मचंद संस्था के पदाधिकारी वीरचंद सुरेंद्र सिंह शिवकुमार राजेश कुमार अजय कुमार सहित कई अन्य गणपति मौजूद रहे.