जिला चंम्बा में हुई अनोखी वारदात, लोगों में पकड़ ली तलाशी,निकली महिलाओं की कई फोटो।
हिमखबर डेस्क
आपने कई जगहों पर श्मशान में तांत्रिकों को क्रिया करते देखा होगा।अब ऐसे लोगों ने हिमाचल में भी क्रिया करना शुरू कर दिया है ताजा मामला जिला चंम्बा का है जहां एक व्यक्ति किसी की मृत्यु के बाद मौका देख चिता की राख के साथ छेड़ छाड़ कर रहा था।
बाहरी राज्यों से आ कर ये धूर्त लोग ऐसे कार्यों को अंजाम दे रहे हैं कियानी से लक्की नाम का एक पाखंडी को काला जादू करते हुए राजपुरा राजपुरा नदी के किनारे एक पाखंडी को श्मशान में जाप करते हुए लोगों ने पकड़ा है। जिसको गांव के लोगो ने देख लिया। थोड़ी ही देर पहले एक शव के अंतिम संस्कार कर के ही गए थे।
यह पाखंडी किसी औरत का वशीकरण करते हुए पकड़ा गया। जब उसकी तलाश ली गई तो दी महिला एक बच्ची की फोटो उससे वरामद की गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार ये पाखंडी तांत्रिक क्रियाओं के द्वारा किसी महिला को वशीकरण कर रहा था। वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। वहीँ लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है