व्यूरो, रिपोर्ट
दून पहाड़ी क्षेत्र साईं में समाज सेवा शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी साईं क्षेत्र के लोगों के सहयोग से अपने क्षेत्र में एक भव्य शिव मंदिर का निर्माण कार्य के शुभ मुहूर्त मुहूर्त पर वृंदावन से साध्वी नीरजा सन आरती जी ने इस कार्य को शुरू करने के उपलक्ष में हरा नारियल तोड़कर इस कार्य को शुरू करने की पहल की।
इस उपरांत साईं क्षेत्र के बीडीसी उप चेयरमैन श्री प्रेमचंद ठाकुर ग्राम पंचायत सहायक प्रधान प्रेमचंद्र दी गुप्ता के परिवार से ओम प्रकाश गुप्ता, भारतीय किसान संगठन साईं जॉन के अध्यक्ष मेजर निका राम, सहित शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया ।
इस उपरांत बीडीसी उप चेयरमैन श्री प्रेमचंद ठाकुर ने शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी की सहाना की और अपने क्षेत्र में अच्छे कार्य करने की बधाई दी। अंत में शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान श्री रम लोग ठाकुर ने क्षेत्र के लोगों से प्रार्थना कि, के आप सभी इस कार्य को पूर्ण करने में इसी तरह हमारा सहयोग रखना । जिससे कि हम समय अनुसार इस भव्य शिव मंदिर का निर्माण कर सके।