मंडी, 17 मार्च –
स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी आयोजन समिति ने सांसद राम स्वरूप शर्मा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए 17 मार्च को आयोजित होने वाली अंतिम सांस्कृतिक संध्या समेत सभी सांस्कृतिक व खेल आयोजनों को रद्द कर दिया है। सांसद राम स्वरूप शर्मा के असामयिक निधन के कारण मंडी में गहरा शोक व्याप्त है। वहीं, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के समापन समारोह में आने का अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।
अंतरराष्टीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि गहरे शोक के इस वातावरण में आयोजन समिति ने सांसद के आदर में मेले में सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द करने का निर्णय लिया है। हालांकि धार्मिक महत्व की सभी गतिविधियां यथावत आयोजित होंगी। मेले में आयोजित की जा रही खेल व देवलु नाटी व देव बजंतरी प्रतियोगिताओं को भी रद्द कर दिया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि पारंपरिक अंतिम जलेब सादे तरीके से निकाली जाएगी। इसमें धार्मिक प्रथा का निर्वहन होगा। जलेब के बाद पड्डल में होने वाला औपचारिक समापन कार्यक्रम नहीं होगा। उपायुक्त पड्डल में महोत्सव के ध्वज अवरोहण के साथ मेले के समापन की औपचारिक घोषणा करेंगे।