शिव मंदिर में सुबह से ही “श्रद्धालुओं के आने का दौर दोपहर बाद भी चल रहा”
ज्वाली – शिबू ठाकुर
उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत गांव भलाड में आज शिवरात्रि के महोत्सव पर गांव वासियों ने भलाड शिव मंदिर में भोले बाबा के दर्शन किए। मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और दिन भर मंदिर में हर-हर महादेव और बम-बम भोल के जयकारों के साथ माहौल भक्तिमय बना रहा।
शनिवार को महाशिवरात्रि पर भलाड शिव मंदिर में उत्साह, उमंग और आस्था की झलक दिखी। मंदिर में हवन भी करवाये गये और महिलाओं ने भजन कीर्तन भी किया।
सुबह से ही मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें आशिर्वाद लेने के लिए लग गई । जिसमें लोगो ने दूध, दही, बिलपत्र और भांग-धतूरे से शिवलिंग का जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की मंगल कामना की और भोले बाबा का आशिर्वाद लिया ।