ज्वाली – अनिल छांगू
शिवरात्रि के पावन अवसर पर जिला काँगड़ा के उपमण्डल ज्वाली के पद्धर के प्रसिद्ध गायक राजेश का शिव भजन “गोरा को बिहाने भोले”उनके ही यूट्यूब चैनल राजेश डडवाल प्रोडक्शन पर लॉन्च हो गया। यूट्यूब पर लॉन्च होते ही यह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी खूब वायरल हो गया।
इस भजन में अजय नेगी ने मयूजिक और शुभम चौधरी ने वीडियो डायरेक्ट किया है। गाने के लेखक सोनू भाई फौजी है। इस भजन को हिमाचल की खूबसूरत व अलग अलग लोकेशनों पर शूट किया गया है। भजन में शुबू ओर सुनाली ग्रुप ने भी इस सॉन्ग में अपनी अदाकारी दिखाई है।
राजेश ने बताया कि हमेशा सभी दर्शकों के लिए हम कुछ नया लेकर आते हैं। इस बार हम शिवरात्रि के शुभ मौके पर शिव भजन लेकर आए हैं जो हमारे दर्शकों को खूब पसंद आयेगा। हम दर्शकों से गुजारिश भी करेंगे की इस भजन को खुद सुनकर तथा अपने रिश्तेदार व संबधियों को शेयर करके अपना प्यार और आशीर्वाद दें ताकि हमारी एनर्जी बनी रहे क्योंकि आपका आशीर्वाद ही हमारी एनर्जी है। उन्होंने सभी से इस भजन को पूरा आशिर्वाद देने का आह्वान किया और बताया की आगे आने वाले प्रोजेक्ट में भी कुछ नया लेकर आ रहे हैं।