शिमला में बनेगा विश्व का दूसरा सबसे लंबा रोपवे, 660 ट्राॅली लगेंगी, एक घंटे में छह हजार करेंगे सफर

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

हिमाचल प्रदेश के शिमला में बनने जा रहा देश का सबसे बड़ा रोपवे प्रोजेक्ट मार्च 2025 से शुरू होने वाला है। न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) ने इस परियोजना के लिए अग्रिम टेंडर की मंजूरी दे दी है। यह रोपवे लगभग 14 किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें 13 स्टेशन और 660 ट्रॉली शामिल होंगी।

इस परियोजना के पूरा होने के बाद शिमला के ट्रैफिक की समस्या को बड़ी राहत मिलेगी और पर्यटन को भी नए आयाम मिलेंगे। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि सरकार का फोकस प्रोजेक्ट्स के निर्माण पर है, जबकि विपक्ष इसका श्रेय लेने की होड़ में है। उन्होंने यह भी कहा कि इस परियोजना के लिए पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने कोई योगदान नहीं दिया।

शिमला में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में रोपवे की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तक नहीं बनाई गई थी। कांग्रेस की सरकार सत्ता में आने के बाद विदेश से कंसल्टेंट हायर कर डीपीआर तैयार की, जिस पर साढ़े 12 करोड़ रुपये का खर्च हुआ।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह रोपवे शिमला के लिए संजीवनी साबित होगा और लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगीउन्होंने यह भी बताया कि हिमाचल प्रदेश का भविष्य रोपवे में है और केंद्र सरकार भी इस प्रोजेक्ट में मदद कर रही है। इस परियोजना को दो चरणों में पूरा किया जाएगा और पहला चरण इसी सरकार के कार्यकाल में पूरा होगा।

डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार वर्ल्ड स्टैंडर्ड रोपवे लगाएगी ताकि सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो। बिजली महादेव और बगलामुखी के रोपवे प्रोजेक्ट्स पर भी काम तेज गति से चल रहा है। बगलामुखी रोपवे लगभग तैयार हो चुका है और उसका ट्रायल भी जारी है।

रेलवे प्रोजेक्ट्स पर विपक्ष के आरोपों का भी दिया जवाब

हिमाचल प्रदेश में रेलवे प्रोजेक्ट्स में हिस्सेदारी न देने के विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने बताया कि वर्तमान सरकार केंद्र के साथ मिलकर भानूपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन और चंडीगढ़-बद्दी रेल लाइन पर काम कर रही है।

भानूपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन की 63.1 किलोमीटर लंबाई में से 49.2 किलोमीटर हिमाचल में है, जिसमें पूर्व सरकार ने 511 करोड़ रुपये और वर्तमान सरकार ने 336 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि रेलवे परियोजनाओं में केंद्र के साथ साझेदारी की जाएगी ताकि इसका लाभ सभी को मिले।

मुकेश अग्निहोत्री ने विपक्ष पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार हिमाचल के विकास के लिए समर्पित है और जनता को झूठे वादों से बहकाने का प्रयास नहीं करेगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...