शिमला – नितिश पठानियां
AIAA (आल इंडिया आर्टीस एसोसिएशन ) ने शिमला की सामाजीक संस्था नृत्यंजली के अध्यक्ष हिमांशु कुमरा को समाज मे बेहतरीन कार्य व समाज सेवा करने के लिये AIAA के चैयरमैन व बॉलीवुड अभिनेता रोहताश गौर व उनकी धर्म पत्नी मती रेखा गौर व DIG साइबर क्राइम हिमाचल मोहित चावला ने हिमांशु कुमरा को इंडियन हीरो अवार्ड देकर सम्मानीत किया।
सभी ने हिमांशु कुमरा दौरा किये गये कार्यो की सरहाना की और हिमांशु कुमरा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी।
इस अवसर पर हिमांशु कुमरा ने कहा की यह अवार्ड और यह दिन उनके लिये एक यादगार दिन रहेगा और कहा की उन्हे इस मुकाम तक पहुंचने के लिये उनकी माँ उमा कुमरा, व उनके गुरु संजय सूद का महत्वपूर्ण योगदान रहा हे।
इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी संतोष कुमरा व पुत्र आर्यन कुमरा भी उपस्थित थे।

