कोटला – स्वयंम
शिक्षा खंड कोटला के अंतर्गत अंडर 14 लड़के और लड़कियों की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटला परिसर में प्रधानाचार्य बबीता सहोत्रा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में शिक्षा खंड कोटला के 18 विद्यालयों से 330 छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्यातिथि प्रधानाचार्य बबीता सहोत्रा ने कहा कि खेल सिर्फ शारीरिक रूप से ही लाभ नहीं देते बल्कि मन की एकाग्रता को बढ़ाकर पढ़ाई में भी अच्छे परिणाम देने में उपयोगी सिद्ध होते हैं।
ऐसे में विद्यार्थी को शैक्षणिक अध्ययन के साथ-साथ खेलों के लिए भी पर्याप्त समय निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हम यहां जिन खिलाड़ियों को खेल स्तर के खेलों में देख रहे हैं। उन्हें कल राष्ट्रीय – अंतरराष्ट्रीय खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देखना चाहेंगे।
उन्होंने कहा कि बहुत सौभाग्य की बात है आप यहां पहुंचे। और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। जल संरक्षण का महत्व भी समझे।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रधानाचार्य बबीता सहोत्रा, उप प्रधानाचार्य, वन्दना मन्हास, नीरजा मन्हास, एडवाइजर बाबूराम राणा, एसएमसी प्रधान संदीप कुमार, रजनीश कुमारी, गिरीश, कुलजीत पठाणियां, नरेन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार, सन्नी आदि सहित विभिन्न स्कूलों से आए हुए डीपी, पीटीआई एवं एसएमसी सदस्य मौजूद रहे।