
शाहपुर, नितिश पठानियां
शाहपुर विधान सभा को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती सरवीन चौधरी जी के नेतृत्व में ओर मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी के आशीर्वाद से एक आदर्श विधानसभा स्थापित होने से कोई नही रोक सकता उपरोक्त शब्द भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता दीपक अवस्थी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहे उन्होंने कहा कि जबसे प्रदेश में भाजपा की सरकार मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर जी की अध्यक्षता में बनी है शाहपुर के विकास को पंख लग गए हैं गत दिनो में शाहपुर विधानसभा के सात सड़कों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा धन उपलब्ध करवाना इसका उदाहरण है ।
उन्होंने कहा कि स्थानीय मन्त्री साहिबा पूरे विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का ध्यान रखती हैं व समय समय पर सभी लोगों की भलाई के लिए कार्य करती रहती हैं ।आज उनके अथक पर्यासों से ही शाहपुर में सचिवालय भवन का निर्माण कार्य , बस स्टैंड का निर्माण कार्य , दरिणी स्कूल की विज्ञान भवन की इमारत जल्द ही जनता को समर्पित हो जाएँगी। इसके इलावा शाहपुर क्षेत्र में कई सड़कों भवनो व पुलों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है .
शाहपुर विधानसभा में उपकोश कार्यालय का भवन निर्माण नागरिक हस्पताल शाहपुर का भवन ओर जलशक्ति विभाग का विश्राम घर का कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा ।उन्होंने कहा की वर्तमान भाजपा सरकार में जितनी तारकोल या कंक्रीट की सड़कें शाहपुर विधानसभा में बनी हैं शायद ही कहीं ओर बनी हों गत दिनो चंग़र क्षेत्र के लिए 33 KVA की मंज़ूरी से लंज के साथ लगती सभी पंचायतों की बिजली की समस्या दूर हो जाएगी ।जिस गति से शाहपुर में विकास ने गति पकड़ी है आने बाले समय में शाहपुर विधानसभा प्रदेश में एक आदर्श विधान सभा का प्रतीक होगी । जिसका पूरा श्रेय वर्तमान भाजपा सरकार को जाता है.
