शाहपुर महाविद्यालय के 6 रोवर्स ने उत्तीर्ण किया निपुण प्रशिक्षण शिविर।
शाहपुर – कोहली
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स हिमाचल प्रदेश राज्य मुख्यालय द्वारा 26 सितम्बर से 30 सितंबर तक राज्य प्रशिक्षण केंद्र रिवालसर, जिला मंडी में रोवर्स के लिए निपुण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें हिमाचल प्रदेश के 39 महाविद्यालयों एव 01ओपन यूनिट्स के कुल 261 रोवर्स एवं वयस्कों ने भाग लिया। इस शिविर में राजकीय महाविद्यालय शाहपुर के 6 रोवर्स सुमित, तरुण, केशव, ईशान, दिव्यांशु एवं अभय ने भाग लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
शिविर में एपीआरओ-II एवम III के तहत सभी प्रतिभागियों का परीक्षण लिया गया। जिसमें रोवर्स ने प्राथमिक चिकित्सा, संचार कौशल, सहकारिता, सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया और परीक्षा उत्तीर्ण की ।
ग्रुप लीडर मीनाक्षी दत्ता ने रोवर लीडर एवं रेंजर्स लीडर हरीश कुमार एवं आशा शर्मा को बधाई दी ।