शाहपुर फोरलेन संघर्ष समिति ने केवल सिंह पठानिया सहित जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौपा

--Advertisement--

धर्मशाला- राजीव जस्वाल

शाहपुर फोरलेन संघर्ष समिति ने आज दोपहर स्थानीय कांग्रेस नेता प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया सहित जिलाधीश महोदय कांगड़ा स्थित धर्मशाला में फोरलेन बनने से प्रभाबित लोगो को उजड़ने से वचाने के लिए ज्ञापन सौपा ।पठानिया ने कहा कि पठानकोट मण्डी राष्ट्रीय मार्ग दिव्य हिमाचल समाचार पत्र में भूमि अधिग्रहण के लिए गजट प्रकाशित किया गया है।

गजट से मौजूदा सड़क के साथ लगती मलकीयती अधिकार अधिग्रहण इसे तीन मीटर तक किया जा रहा है लेकिन शाहपुर बाजार में तहसील से लेकर बन्दला पुल तक ट्रक ले-वाई का प्रावधान किया गया है तथा वहाँ पर लगभग 15 मीटर तक अधिग्रहण का प्रावधान किया गया. अतिरिक्त भूमि 11 है। एरिया रिहायशी एवं व्यवसायिक है तथा बाजार के बीच में ट्रक ले बाई लेन का कोई औचित्य नहीं है।

पठानिया ने कहा कि फोरलेन बनने के लिए जो 2013 में लोकसभा में बिल पास हुआ था उसमें फोरलेन प्रभावित जमीन मालिको को फेक्टर 5 के तहत मुआबजा दिया जाए और पहले सर्वे के मताबिक भूमि को दोनों तरफ अदिग्रहन किया जाए।ओर जिसकी जमीन फोरलेन में जा रही है उसके घर के एक मेम्बर को सरकारी नोकरी देने का भी प्रबधान है।शाहपुर बाजार में ट्रक लेन का कोई औचित्य नही है। देश भर में जहाँ भी फोरलेन बने है किसी भी बाजार में ट्रक बाई लेंन नही बना है।ये सब राजनीतिक दबाब के कारण किया जा रहा है जिससे शाहपुर बाजार का अस्तित्व खत्म किया जा रहा है।

पठानिया ने कहा कि सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया कि जरूरत से ज्यादा भूमि ग्रहण किसी भी सूरत मे सहन नही किया जाएगा तथा जो भी जमीन ली जाए दोनों तरफ से बराबर ली जाए। ट्रक ले वाई लेन नहीं बनने दी जाएगी। अत: सरकार से निवेदन है कि इस मामले में प्रभाव से गौर किया जाए अन्यथा हमे आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

इस मौके पर प्रभावित मालिकों ने मेघराज , अश्वनी शर्मा,अश्वनी चौधरी, जितेंदर महाजन, रविंदर कुमार, संजय कुमार, रुपेश कुमार , नीना रानी,राम स्वरुप, रितेश कुमार, जोधराज, क्रांति अवस्थी, नवनीत कुमार, मोहिंदर शर्मा, मदन राणा, देवराज, अमित कुमार व अजय कुमार कपिल महाजन, कैप्टन तरसेम सिंह आदि गणमान्य फोरलेन प्रभावित उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...