शाहपुर: द न्यू ईरा स्कूल आफ साइंसेज में राम कथा ने मचाई धूम

--Advertisement--

शाहपुर – नितिश पठानियां

द न्यू ईरा स्कूल का साइंसेज छतडी में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय रवि चंद कटोच् को स्मरण करते हुए की गई। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में स्वर्गीय रवि चंद कटोच् की धर्मपत्नी ओमी देवी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई। इसके साथ इंटर- हाउस प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। सभी बच्चों ने इसमें बढ़-कर कर भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा थाली सजावट, मोमबत्ती सजावट, कलश सजावट, दीया सजावट, ग्रीटिंग कार्ड तथा रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया।

जिसमें यूरेनस, सैटर्न सदन प्रथम मर्करी, मार्स सदन द्वितीय वीनस तृतीय स्थान पर रहे। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्तुतियों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा राम कथा का गुणगान किया गया।

इस कार्यक्रम के अध्यक्ष नेत्र सिंह पठानिया ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि सुषमा गुलेरिया का विधार्थियो को राम के आदर्शो पर चलने के लिए प्रोत्साहित करने व उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सचिन परगोत्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुए इस दिन के महत्व को बताते हुए सनातन धर्म के बारे में, प्रभु रामचंद्र के आचरण के बारे में बताया। कार्यक्रम में विद्यालय की मुख्यअध्यापिका विनीता दियोलिया, उप प्रधानाचार्य विशाल रैना, व अन्य अध्यापक गण तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...