शाहपुर – नितिश पठानियां
शाहपुर के कलाकार हर क्षेत्र में अपनी कला के दम भर प्रदेश भर में पहचान बना रहे हैं। इसी कड़ी में शाहपुर के युवा एंकर ने चंबा के अंतरराष्ट्रीय मंजर मेले में मंच संचालन कर यह सिद्ध कर दिया है कि अगर आपको मौका मिलता है तो वह अपनी प्रतिज्ञा का बखूबी प्रदर्शन करेंगे।
जानकारी के अनुसार चंबा के अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में शाहपुर के ऐंकर अरुण कौशल ने दिन दिन मंच संचालन कर खूब समा बांधा। बता दे की इसके पहले भी अरुण कौशल काफी मंचों पर मंच संचालन कर चुके हैं। अरुण कौशल हिमाचल के सुनील राणा, बहादुर भारद्वाज, पंजाबी गायक मनिंदर भूटी के साथ भी कई बार मंच संचालन कर चुके हैं।
उनका कहना है कि हिमाचल के प्रतिभावान युवाओं को चंबा के अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में मौका मिल रहा है। वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतर रहे हैं। अरुण का कहना है जब काम करने का जज्बा हो तो जनता का प्यार जरूर मिलता है।