शाहपुर- नितिश पठानियां
उपमंडल शाहपुर के तहत शाहपुर कियारी चतरेर महाड़ सड़क जो की सात किलोमीटर है। उस पर आज एसडीएम शाहपुर डॉक्टर मुरारी लाल की अध्यक्षता में बस सुविधा की इन्स्पेक्शन हुई।
जिससे इन गाँव के लोगों, प्रधान विनोद कुमार, भाजपा नेता जिगरी राम, मधु बाला, आज़ाद सिंह आदि ने स्थानीय मंत्री सरवीन चौधरी व प्रदेश सरकार का धन्यावाद किया।