--Advertisement--

यहां पर आइटीआइ डिप्लोमा होल्डर 70 बेरोजगार युवाओं को नौकरी पाने का अवसर मिल रहा है। जीएपी टेक्निकल साल्यूशन बरोटीवाला 26 अक्टूबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आइटीआइ शाहपुर में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।

----Advertisement----

शाहपुर-नितिश पठानियां

यहां पर आइटीआइ डिप्लोमा होल्डर 70 बेरोजगार युवाओं को नौकरी पाने का अवसर मिल रहा है। जीएपी टेक्निकल साल्यूशन बरोटीवाला 26 अक्टूबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आइटीआइ शाहपुर में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानाचार्य तरुण कुमार ने बताया 26 अक्टूबर को होेने वाले कैंपस इंटरव्यू में जीएमपी टेक्निकल साल्यूशन बरोटीवाला के लिए 70 युवाओं का चयन किया जएगा। इसमें 18 से 30 साल के बेरोजगार युवाओं को कंपनी में काम करने का मौका मिलेगा।

साक्षात्कार सुबह साढ़े दस बजे आइटीआइ शाहपुर में शुरू होगा। वेल्डर, मशीनिष्ट, फीटर और पेंटर जिन्होंने एक या दो वर्षीय कोर्स पास कर रखा हो तथा दसवीं में पचास प्रतिशत तथा आइटीआइ में पचास प्रतिशत अंक हों, ऐसे अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। शाहपुर के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट आफिसर नीलम रानी ने बताया कैंपस इंटरव्यू में कंपनी चयनित उम्मीदवारों को 12061 रुपये मासिक सीटीसी सैलेरी के अलावा पीएफ ईएसअआइसी, ग्रेच्‍यूटी जैसी सभी सुवधाएं देगी।

इसके साथ-साथ कंपनी की नीति के अनुसार अवकाश का प्रावधान है। कैंपस इंटरव्यू के समय अभ्यर्थियों को 10वीं और आइटीआइ का पास होने का प्रमाण पत्र, रिज्यूम, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एंप्लायमेंट एक्सजेंच में पंजीकरण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, बैंक आफ इंडिया में बैंक खाता, वैध आइडी प्रूफ तीन पासपोर्स साइज के फोटोग्राफ्स, पिछली कंपनियों के अनुभव प्रमाण पत्र.

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य डाक्‍टर तरुण कुमार ने बताया यह आइटीआइ पास युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है। वांछित व्यवसायों में पास युवा कैंपस साक्षात्कार में भाग लेकर अपनी योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। युवाओं को 26 अक्टूबर को सुबह साढ़े दस बजे से पहले आइटीआइ शाहपुर पहुंचना होगा।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here