जिला सिरमौर के पांवटा साहिब से हरियाणा के जगाधरी में शादी से वापस लौट रही पांवटा साहिब नगर परिषद के उपाध्यक्ष के भतीजे की कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं।
व्यूरो- रिपोर्ट
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब से हरियाणा के जगाधरी में शादी से वापस लौट रही पांवटा साहिब नगर परिषद के उपाध्यक्ष के भतीजे की कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं।
हादसा हरियाणा के यमुनानगर जिला के खिजराबाद में हुआ। इसके कारण परिवार के साथ शहर में भी मातम छा गया। पांवटा साहिब नगर परिषद के उपाध्यक्ष ओपी कटारिया के भतीजे विशाल कटारिया की वीरवार को शादी थी। बरात की एक कार देर रात को वापस लौटते वक्त खिजराबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इसमें दूल्हे के फुफेरे भाई वैभव और दोस्त सोनू की मौत हो गई। एक अन्य भाई रितिक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसका इलाज पीजीआइ चंडीगढ़ में चल रहा है। इसके अलावा युवक मोहीन ओर कमल भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी की उम्र 19 से 24 साल के बीच बताई जा रही है और पांवटा साहिब के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
फिलहाल पोस्टमार्टम जगाधरी में करवाकर शव स्वजन को सौंप दिए हैं। उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि हरियाणा पुलिस से देर रात को पांवटा साहिब की एक कार खिजराबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना आई है।