बैजनाथ – आशुतोष
हिमाचल प्रदेश में काँगड़ा जिला के बैजनाथ क्षेत्र में 2,000 के नकली नोट से दुकानदारों को ठगने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। इस गिरोह के एक सदस्य ने उपमंडल के चोबीन के मढ गांव और डमरू महादेव में तीन दुकानदारों को अपना शिकार बनाया है।
इस संबंध में दुकानदार कृष्ण कुमार और अर्जुन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस छानबीन में जुट गई है और क्षेत्र के सभी छोटे बड़े व्यापारियों से ऐसे लोगों की सूचना थाने में देने का आग्रह किया है।
इन गांवों के तीनों दुकानदारों कृष्ण कुमार, अर्जुन और किशोरी लाल ने बताया कि एक युवक मोटरसाइकिल पर आया और 2,000 का नोट देने के बाद 300 व 400 रुपये का सामान लिया और शेष बचे पैसे लेकर चला गया।
तीनों दुकानदारों का कहना है कि वह उस व्यक्ति को जानते नहीं हैं। किशोरी लाल ने बताया कि उनसे उस व्यक्ति ने एक देसी घी का डिब्बा और कुछ सिगरेट लिए तथा शेष बचे पैसे लेकर चला गया।
माना जा रहा है कि क्षेत्र में एक गिरोह सक्रिय है, जो 2,000 के नकली नोट गांव के छोटे-छोटे दुकानदारों के पास सामान लेने के लिए दे रहा है। इस प्रकार की घटना उपमंडल के दोनों बड़े बाजारों में अब तक सामने नहीं आई है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी सुलह विधानसभा क्षेत्र के नालटी पुल के समीप भी दुकानदारों से इस प्रकार की ठगी करने का मामला सामने आ चुका है।
थाना प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नकली नोट को लेकर सूचना मिली है और लोगों को इस संबंध में आगाह किया जा रहा है। उन्होंने सभी दुकानदारों व अन्य लोगों से ऐसे व्यक्ति का पता चलने पर थाने में सूचित करने का आग्रह किया है।