गग्ल, नितिश पठानियां
शाइनी क्लीनिक एंड वैलनेस सेंटर गगल में नाड़ी परीक्षा करके रोगो की पहचान के बाद मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इस क्लीनिक एंड वैलनेस सेंटर का संचालन डॉ शाइनी द्वारा किया जाता है।
डॉ शाइनी लोगों को कोरोना वायरस के प्रति भी लोगों को लगातार जागरूक कर रही है। इसी के मद्देनजर शाइनी क्लीनिक एंड वैलनेस सेंटर में शनिवार को 40 बच्चों को और दरगेला स्थिति सेंटर में 16 बच्चों को स्वर्ण प्राषण ड्रॉप्स पिलाई गई।
इस ड्रॉप्स से बच्चों की इमयूनिटी में वृद्धि होती है और यह बच्चों की बुद्धि को तीव्र करने में सहायता करती है।
जानकारी के लिए बता दे की डॉ शाइनी इससे पहले मेडिकल अफसर के तोर पर बालाजी हॉस्पिटल काँगड़ा, और कैपिटल सुपर स्पेशैलिटी हॉस्पिटल जालंधर में अपनी सेवाएं दे चुकी है।