शांति निवास में श्री कृष्ण जन्माष्टमी अवसर पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित।
शाहपुर – नितिश पठानियां
विकास खंड रैत की ग्राम पंचायत दुरगेला के गाँव ठम्बा के शांति निवास में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सुबह से शाम तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डॉक्टर बीएस पठानिया तथा जीएस पठानिया ने बताया कि प्रातः काल 10:00 बजे जलाभिषेक होगा। उसके उपरांत शांति हवन किया जाएगा।
इस पावन अवसर पर भजन कीर्तन आरती तथा प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर छोटे बच्चों के लिए श्री राधा कृष्ण की कॉस्ट्यूम में प्रतियोगिता करवाई जाएगी।जिसमें बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।
शाम को 8:00 स्थानीय महिला मंडल की महिलाओं द्वारा भक्ति संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
तथा रात्रि 9 से जाने-माने गायक रोहित बोहरा और पार्टी भजन संध्या में श्री कृष्णा भगवान की महिमा का गुणगान करेंगी।