शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 478 गिरफ्तार, 1848 चालान काटे, प्रदेश में पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव के तहत 1848 चालान काटे
शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान के तहत 1848 चालान किए हैं। यातायात, पर्यटक एवं रेलवे पुलिस के डीआईजी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के खिलाफ अपने व्यापक राज्यव्यापी अभियान को 24 सितंबर से आठ अक्तूबर तक सफलतापूर्वक समाप्त कर लिया है।
उन्होंने कहा कि प्रवर्तन और जागरूकता प्रयासों के अच्छे परिणाम मिले हैं। हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डा. अतुल वर्मा आईपीएस द्वारा निर्देशानुसार इस अभियान का उद्देश्य शराब पीकर गाड़ी चलाने की घटनाओं को कम करना, सडक़ दुर्घटनाओं को कम करना और राज्य भर में सुरक्षित और जिम्मेदार ड्राइविंग की संस्कृति को बढ़ावा देना था।
अभियान की पूरी अवधि के दौरान, विभिन्न जिलों में शराब पीकर वाहन चलाने के लिए कुल 84785 वाहनों की जांच की गई।
पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने के लिए 1848 चालान जारी किए, जो इस वर्ष 24 सितंबर से पहले हर पखवाड़े के औसत 390 चालान से काफी अधिक है।
सख्त प्रवर्तन उपायों के कारण 478 व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी हुई, जो 24 सितंबर से पहले सक्रिय वर्ष में अभियान से पहले के 51 गिरफ्तारियों के आंकड़ों से उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
डीआईजी गुरदेव चंद शर्मा के बोल
डीआईजी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए संबंधित लाइसेंसिंग अधिकारियों को निलंबन के लिए इस अभियान के दौरान 685 ड्राइविंग लाइसेंस की सिफारिश की, जो इस साल 24 सितंबर से पहले 106 के पखवाड़े के औसत से काफी अधिक है।