काँगड़ा – राजीव जस्वाल
शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी (काँगड़ा) में बी एड और डी एल एड की छात्राओं के लिए अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत छात्राओं को एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम विषय संबंधी सम्पूर्ण जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में इक्डोल में कार्यरत एजुकेशन डिपार्टमेंट के प्रोफैसर डॉ राजेश शर्मा ने मुख्यातिथि व मुख्यवक्ता के रूप में शिरकत की। कॉलेज पहुंचने पर उनका पुष्प गुच्छ और स्मृति चिह्न देकर आदर सत्कार किया गया। उन्होंने अपने व्याख्यान के माध्यम से छात्राओं को आई टी ई पी के सभी पहलुओं से जुड़ी सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी दी।
साथ ही उन्होंने छात्राओं को कहा कि आप देश का सुनहरा भविष्य हो इसलिए आपको अनुशासन में रहकर अपने कर्त्तव्यों का निर्वाह करना है। विश्व में गुरु का स्थान सर्वोपरि है ,एक गुरु ही प्राणी मात्र का जीवन सँवार सकता है। एक श्रेष्ठ गुरु ही स्वयं मशाल बनकर जग का अंधियारा दूर कर सकता है।
इसलिए अगर आप सफलता की सीढ़ियां चढ़ना चाहते हो तो अपने भीतर पहले श्रेष्ठता व दूसरों के प्रति सम्मान की भावना लाओ, स्वयं को तथा औरों को अनुशासन व नैतिकता का पाठ पढ़ाओ। फोन का कम से कम प्रयोग करो तभी सफलता आपके कदम चूमेगी।