शमेला तालाब पर सैल्फी प्वांइट किया स्थापित

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

जिला परिषद करियां वार्ड के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत अठलुंई शमेला नामक स्थान पर झील के पास आई लव शमेला का सैल्फी प्वाइंट स्थापित किया गया। यह सैल्फी प्वांइंट करियां वार्ड के जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार ने स्थापित करवाया है। इसे तैयार कराने में जिला परिषद की तरफ से पंद्रवां बित्तायोग के बजट से बीस हजार खर्च किये गये हैं। वहीं इसे मेन रोड़ से शमेला तक पहुंचाने में और उसे स्थापित करवाने में यहां के स्थानीय लोगों ने श्रमदान किया है।

जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार ने बताया किय इसे स्थापित कराने का एकमात्र मकसद इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टी से विकसित करना है। शमेला नामक स्थान पर हरे भरे जंगलों व सुंदर वादियां लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। वहीं यहीं से सामने पंजुंगला की पांच मनमोहक पहाड़ियां यहां के सौंदर्य को ओर बढ़ाती है।

इंटरनेट मीडिया के इस दौर में यह सैल्फी प्वांइट पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने का ओर भी बेहतर विकल्प है। उक्त स्थल पर घूमने पहुंचे लोग यहां पर सैल्फी लेकर इसे इंटरनेट मीडिया पर शेअर करेंगे जिससे लोगों को उक्त स्थल को लेकर जानकारी मिलेगी। इससे पहले भी कस्से माता मंदिर, मां बनागेई मंदिर, लचौड़ी गांव, खज्युंड झील में सैल्फी प्वांइट स्थाप्त किये हैं।

उन्होने कहा कि जिले में ऐसे कई स्थान हैं जहां पर पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने की जरूरत है। अगर ऐसे क्षेत्रों के पर्यटन की दृष्टी से विकसित किया जाये तो इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार के साथ स्थानीय लोगों में भवी शर्मा, सोनू, अजय कुमार, अशोक कुमार व अन्य काफी संख्या में युवा मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...