बता दें कि  पड़ोसी राज्यों में माता बाला सुंदरी लाखों परिवारों की कुलदेवी भी है। मंदिर का इतिहास सैंकड़ो साल पुराना है। पूजा अर्चना की अध्यक्षता भगत रितेश गुप्ता ने की। महाआरती के आयोजक माँ बालासुन्दरी टेम्पल पेज से नवीन जैन रहे।

मंदिर न्यास समिति प्रभारी के बोल

मंदिर न्यास समिति के प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि हरिद्वार में होने वाली गंगा आरती की तर्ज पर माता बाला सुंदरी की आरती की गई। लुधियाना (पंजाब) से आए 25 सदस्यों के विशेष आरती दल ने आरती प्रक्रिया को संपन्न किया। यह अपने आप में एक अनोखा अनुभव रहा। बता दे कि रविवार को श्रावण मास शुक्ल पक्ष की एकादशी थी।