मंडी – नरेश कुमार
आल इंडिया राहुल गाँधी कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नवी खान और हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष श्री बलदेव सिंह ठाकुर ने बल्ह विधान सभा से तालुक रखने वाली कांग्रेस पार्टी की तेज तर्रार नेत्री शंकुतला कश्यप को महिला प्रकोष्ठ हिमाचल से अध्यक्ष और जिला काँगड़ा से मनभरी देवी को राष्ट्रीय कार्यकारणी मंत्री नियुक्त किया है !
इन दोनों महिलाओं की नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष नवी खान और प्रदेश अध्यक्ष बलदेव सिंह ठाकुर के आदेशानुसार तुरंत प्रभाव से लागू मानी जाएगी ये जानकारी आल इंडिया राहुल गाँधी कांग्रेस कमेटी के हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ प्रवक्ता एन. के. पण्डित ने मण्डी से जारी प्रैस बयान में दी !
आल इंडिया राहुल गाँधी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता एन. के. पण्डित ने शंकुन्तला कश्यप और मनभरी देवी को उनकी नियुक्ति पर बहुत बहुत शुभ कामनाये और बधाई दी है ! पण्डित ने कहा की इन दोनों की नियुक्ति से AIRGCC और मजबूत होगा !
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा की आल इंडिया राहुल गाँधी कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवी खान और प्रदेश अध्यक्ष बलदेव सिंह ठाकुर के आदेशानुसार अनुशाशनहीनता बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी को अनुसाशन में ही रहना पड़ेगा !
एन. के. पण्डित ने कहा कि बहुत जल्द ही आल इंडिया राहुल गाँधी कांग्रेस कमेटी कि अनुसाशन समिती का गठन भी कर दिया जायेगा जो कि अनुसाशन हीनता के मामलों पर अपनी पैनी नज़ए रखेगी ! उन्होंने कहा कि आल इंडिया राहुल गाँधी कांग्रेस कमेटी का लगातार जनाधार बढ़ रहा है हिमाचल प्रदेश से हर रोज हज़ारों लोग इस कमेटी पर अपना बिश्वास जता रहे है !
आल इंडिया राहुल गाँधी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता एन. के. पण्डित ने चेतावनी देते हुए कहा कि कुछ निष्काषित लोग इस कमेटी के पदाधिकारियों को फ़ोन कॉल करके गुमराह कर रहे है जो बर्दास्त नहीं किया जायेगा ना ही वो इनके फोन कॉल से गुमराह होंगे क्योंकि वो मन से आल इंडिया राहुल गाँधी कांग्रेस कमेटी से और कांग्रेस पार्टी कि विचार धारा से जुड़े हैं ! उन्होंने ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि वो अपनी इन ओछी हरकतों से तुरंत बाज आये!