वेतन न मिलने से आर्थिक संकट से गुजर रहे जल रक्षक
मंडी – अजय सूर्या
पंचायत के माध्यम से लगे जल रक्षक तीन-चार महीने से वेतन न मिलने की वजह से अपने घर का खर्च चलाने में असमर्थ हो गए हैं। एक तो वेतनमान बहुत कम और फिर ऊपर से तीन – चार महीने के बाद जल रक्षक, चाहे कोरोना काल हो, बारिश, बर्फबारी और जब भी हिमाचल पर आपदा आई हो सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
उसके बावजूद भी उनके लिए कोई उचित पॉलिसी बनाना या समय पर वेतन न नहीं मिलना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। चंबा, भरमौर, सिरमौर, उन्ना, हमीरपुर, धर्मपुर आदि में 3 महीने से ऊपर हो गए हैं जब जल रक्षक को वेतन नहीं मिला है और अब चौथा महीना लग पड़ा है।
जल रक्षक संघ हिमाचल प्रदेश सरकार से आग्रह करता है कि समय रहते हर महीने 7 तारीख से पहले पहले उनका वेतनमान दे दिया जाएगा, ताकि वह अपना वह अपने परिवार का पालन पोषण उचित प्रकार से कर सकें।