हिमखबर डेस्क
आज राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के एमसीए विभाग द्वारा एक सफल वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में एमसीए तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य राकेश पठानिया की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनके मार्गदर्शन ने छात्रों को प्रेरणा प्रदान की। विभाग के समन्वयक डॉ. वी.एस. वत्स, विभागाध्यक्ष सतीश सूद तथा प्रोफेसर सचिन अवस्थी ने भी इस कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वच्छ व हरित परिसर की स्थापना करना था। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त विभाग एवं छात्रों का सहयोग सराहनीय रहा।