वीरेंद्र कंवर बोले- अमेजन और फ्लिपकार्ट पर बेचे जाएंगे देसी उत्पाद

--Advertisement--

Image

ऊना- अमित शर्मा 

हिमाचल प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि शीघ्र ही हिमाचल में हिम ईरा ब्रांड की 100 से अधिक दुकानें राज्य के विभिन्न स्थानों पर मुख्य सड़क मार्गों पर खोली जाएंगी। इन उत्पादों को बड़े स्तर पर विक्रय करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से भी जोड़ा जाएगा।

शनिवार देर शाम को ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों की ओर से निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के क्षेत्रीय मेले का समापन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने किया।

समापन समारोह में छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 18 से 25 सितंबर तक चले 8 दिवसीय मेले के दौरान हिमाचल के विभिन्न जिलों से 50 स्वयं सहायता समूहों ने स्वनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया व विक्रय किया।

मंत्री ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बेचने की तैयारी चल रही है। अमेजन और फ्लिपकार्ट के माध्यम स्वयं सहायता समूहों की ओर से निर्मित उत्पाद बेचे जाएंगे।

मेले में महिला स्वयं सहायता समूह की ओर से निर्मित तेल, सेवियां, बड़ियां, सिरका, शहद, पापड़, मसाले, चटनी, जैम, आचार, मिठाई, हल्दी व जूते सहित बांस के उत्पादों की बिक्री की गई। इससे पूर्व उपायुक्त राघव शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।

एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, मंडलाध्यक्ष कुटलैहड़ मास्टर तरसेम, पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर, उपनिदेशक पशुपालन डॉ. जय सिंह सेन, जिला पंचायत अधिकारी सरवण कुमार, बीडीओ ऊना रमनवीर सिंह चौहान और अन्य मौजूद रहे।

कंवर ने हटली में 40 प्रशिक्षुओं को बांटे प्रमाण पत्र

ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने हटली में डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्शन सर्विस फोर इनपुट डीलर्स के द्वितीय वर्ष के 40 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र बांटे। प्रशिक्षुओं को यह डिप्लोमा कोर्स आतमा परियोजना के तत्वावधान में करवाया गया।

कंवर ने कहा कि आधुनिक खेती के लाभ से जो किसान परिचित नहीं हैं, आतमा योजना के अंतर्गत ऐसे किसानों को आधुनिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इस योजना का उद्देश्य छोटे स्तर के किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है। उनकी आय को दोगुना करना है। मंत्री ने कहा कि किसान वैज्ञानिक खेती को अपनाकर कम खर्च में अच्छी पैदावार कर सकते हैं।

उन्होंने कृषि विभाग से आह्वान किया कि वह किसानों को जागरुक करें। कीटनाशक दवाइयों को फसल लगने में कितनी मात्रा में डालें, कौन सा बीज प्रयोग करें के बारे में जानकारी दें। कार्यक्रम में हंसवाहिनी सांस्कृतिक कलामंच ऊना द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर मुच्छाली के प्रधान विजय शर्मा, उपप्रधान अजय शर्मा, बीडीसी सदस्य जोगिंद्र देव आर्य, पूर्व जिला परिषद सदस्य सोमदत्त, प्रोजेक्ट डायरेक्टर आतमा डॉ रविंदर सिंह जसरोटिया, डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर आतमा डॉ. राजेश राणा, डॉ. जेएल शर्मा और अन्य मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related