मौके पर पहुँच कर ग्रामीणों ने बंद करवाया कार्य, ग्रामीण बोले विरोध के बाबजूद क्यों कम्पनी हमारे स्वास्थ्य के साथ कर रही खिलवाड़, मौके पर बुलाया वन विभाग, विभाग ने की कार्रवाई करते हुए जेसीबी की जब्त, रेंज ऑफिसर राजेश जोशी बोले जल्द होगी जमीन की निशानदेही।
कोटला – व्यूरो रिपोर्ट
कोटला में कम्पनी द्वारा लग रहे तारकोल प्लांट के विरोध के बाबजूद भी निर्माणाधीन कम्पनी द्वारा जबरन तारकोल प्लांट लगाने के लिए जेसीबी से भूमि लेवल करने का कार्य शुरु कर दिया है। जिसकी भनक लगते हुए कोटला के युवाओं सहित ग्रामीणों व महिलाओं ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया।
उंन्होने बताया कि जब कोटला के ग्रामीण इस तारकोल प्लांट का विरोध कर रहे हैं तो जबरन क्यों लगाया जा रहा है। उंन्होने बताया कि प्लांट के लिए रास्ता निकालने हेतु कम्पनी द्वारा पेड़ों को जड़ से उखाड़ दिया गया है। साथ ही पोकलेन से वनभूमि को भी उखाड़ दिया गया है।
उंन्होने बताया कि इस बारे में वन विभाग को सूचित किया गया। मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे पर कार्य को बंद करवाया गया है। वहीं लोगों ने बताया कि तारकोल प्लांट का विरोध लगातार जारी रहेगा। किसी भी सूरत में यहां प्लांट नहीं लगने दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस बारे में प्रशासन को भी ज्ञापन भेज अवगत करवा चुके हैं। उंन्होने बताया कि कोटला के आगे पीछे बहुत सारी जगह है कम्पनी चाहे तो इसे अन्य जगह पर लगा सकती है।लेकिन कोटला के साथ प्लांट को लगाना सहन नहीं किया जाएगा।
रेंज ऑफिसर राजेश जोशी के बोल
इस बारे में वन विभाग के रेंज ऑफिसर राजेश जोशी ने बताया की वन विभाग को शिकायत मिली व मौके का मुआयना किया गया। पोकलेन को मौके से जब्त किया गया है।
साथ ही उंन्होने बताया कि जमीन वन विभाग की है या प्राइवेट है इसकी निशानदेही के लिए राजस्व विभाग को लिखा गया है।जल्द ही निशानदेही करवाई जाएगी।