व्यूरो, रिपोर्ट
भाजपा विधायक विशाल नैहरिया ने खुद एसपी कांगड़ा के समक्ष उपस्थित होकर अपना दुखड़ा रोया है। भाजपा विधायक ने जिला पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी से कालेज के समय से ही पे्रम करते थे। उनकी दोस्ती वैवाहिक रिश्ते में तबदील हो गई,
लेकिन शादी के तुरंत बाद ओशीन शर्मा ने मेरे साथ उलझना शुरू कर दिया। मुझे मानसिक टॉर्चर किया, मेरे परिवार को परेशान किया, इस कारण मैंने कई बार बड़े कदम उठाने का भी प्रयास किया, लेकिन अपने पद और समाज की चिंता के चलते पत्नी को मनाने का हर पल प्रयास किया।
अब भी मैं चाहता हूं कि परिवार की कलह परिवार में ही सुलझ जाए और यह मामला यही शांत हो जाए।